Add To collaction

चुनावी मौसम

चुनावी मौसम

कुछ नूतन यदि चले हो करने तो
मुश्किलों का आना तय है
पर यह पल सुकून भरा होगा
चुनावी मौसम है।
जुबान जो कहती है नेताओं की
चेहरे पर वह कही दिखता नही है
आज का दौर बड़ा विचित्र है
चुनावी मौसम है ।
ना करना कभी किसी से वादा
जिस वादा को निभा ना सकों
सबकी नजरें रहती है नेताओं पर
चुनावी मौसम है।
चुनावी मौसम के आगमन से
चमचे लोग प्रसन्न होकर झुमने लगे है
भागते भूत की लगौंटी भली
चुनावी मौसम है ।
समय बड़ा अनमोल है सज्जनों
इसका कोई मोल नही है
अपना फर्ज निभाना होगा
चुनावी मौसम है।
लालच बुरी बला बने
इनसे रहना है सबको दूर
निर्भीक होकर मतदान करें
चुनावी मौसम है।

नूतन लाल साहू

   3
2 Comments

Arti khamborkar

22-Apr-2024 04:20 PM

V nice

Reply

Mohammed urooj khan

22-Apr-2024 11:49 AM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply